प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ पाने वाले लाभार्थी को अब नहीं मिलेगी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वी किस्त आइए जानते किस किस को नहीं मिलेगा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा जैसा की आप जान रहे आपके गांव शहर कस्बे में इस समय इस योजना को लेकर फार्मर रजिस्ट्री कराया जा रहा है जिस किसान का फार्मर रजिस्ट्री होगा उस किसान के खाते में पैसा आएगा अगर किसी किसान ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है तो उस किसान को लाभ नहीं मिलेगा पर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तरफ़ से एक और बड़ा फ़ैसला आ गया है किसानो को अब फार्मर रजिस्ट्री के साथ साथ उनको ई केवाईसी ( E-KYC) भी करना होगा अनिवार्य नहीं तो किसान को नहीं मिलेगा लाभ आपको पता होगा पिछले वर्ष 2023 में किसानों ने अपने आधार लिंक मोबाइल नम्बर से अपना ई केवाईसी अपडेट कराया था उसी तरह इस वर्ष भी सभी किसानों को अपना ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य कर दिया गया है इसे सरकार को यह जानकारी मिल जाएगी कौनसे किसान जिवित है और अब किन किन किसानों को लाभ मिलेगा अगर आपने अभी तक ई केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया है तो ये दो काम आप आज ही कर ले |
आइये जाने की आपने फ़ोन से खुद ही कैसे E-KYC कर सकते है

आपको इस वेब पे आ जाना है
- अपना आधार कार्ड नम्बर डाले इसके बाद सर्च बटन पर क्लीक करे
- आगे बढने के बाद आप अपना आधार से लिंक मोबाईल नम्बर भरे
- उसके बाद आप अपने फ़ोन में आई हुई दोनों OTP को भर दे
- पहले वाले में 6 अंको वाला कोड डाले जो आपको आधार के तरफ से आया होगा
- दुसरे वाले में 4 अंको वाला कोड डाले जो आपको Pm kisan की तरफ से आया होगा
बस आब आपका E-KYC हो गया |
योजना का नाम |
प्रधान मंत्री सम्मान निधि |
वेबसाइट लिंक |
|
डारेक्ट लिंक |