Google Pixel 9a आज हो सकता है लॉन्च क्या यह कर पाएगा iphone 16 का मुकाबला गूगल जल्द ही अपना नया फोन पिक्सल 9 लॉन्च कर सकता है गूगल का फोन लॉन्च होते ही उसका मुकाबला सब iphone से करने लगते हैं आपको बता दे की गूगल पिक्सल 9a एक बढ़िया बैट्री हेल्थ के साथ 5100mAh के साथ आ रहा है और साथ ही में 48MP+ 13MP का डुअल रियर कैमरा भी मिलेगा तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत वह अन्य बातों को
Google pixel 9a Specification
Google ने pixel 9a की भारत में कीमत लगभग 49,999 रखा जाएगा इसमें आपको 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी मिलेगा इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन मिलेगा आपको यह Android 15 के साथ आपको मिलेगा
साथ ही में आपकी 6.3 इंच oled डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको मिलेगा
Google Pixel 9a को google ने कहा कि इस फोन को आने वाले 7 सालों तक Os और सुरक्षा अपडेट मिलेगा जो एक अच्छा विकल्प हो सकता है
Chart 1: Key Features and Specifications
Category | Details |
---|---|
Model | GXQ96, GTF7P, G3Y12 |
Sim Type | Dual Sim, GSM+GSM |
Dual Sim | Yes |
Sim Size | eSIM+Nano SIM |
Device Type | Smartphone |
Release Date | March 19, 2025 |
Dimensions | 73.3 x 154.7 x 8.9 mm |
Weight | 186 g |
Colors | Obsidian, Porcelain, Iris, Peony |
Display Type | Color OLED (16M Colors) |
Screen Size | 6.3 inches, 1080 x 2424 pixels |
PPI | ~422 PPI |
Brightness | Up to 1,800 nits (HDR), 2,700 nits (Peak Brightness) |
Glass Type | Corning Gorilla Glass 3 |
Refresh Rate | 120 Hz |
Storage | 128 GB, UFS 3.1 |
RAM | 8 GB |
Battery Capacity | 5100 mAh, Li-Po |
Fast Charging | 23W |
Wireless Charging | Yes, 7.5W |
Chart 2: Camera and Connectivity Details
Category | Details |
---|---|
Rear Camera 1 | 48 MP ƒ/1.7 (Wide Angle), Dual Pixel PDAF, OIS |
Rear Camera 2 | 13 MP ƒ/2.2 (Ultra Wide), 120° (Ultrawide) |
Video Recording | 4K @ 60 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD |
Front Camera | 13 MP ƒ/2.2 (Ultra Wide), Punch Hole |
Front Video | 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD |
GPS | A-GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou, NavIC |
Bluetooth | v5.3 |
USB | USB-C v3.2, USB Tethering, USB on-the-go, USB Charging, USB Storage |
NFC | Yes |
Water Resistance | Yes, 1.5m up to 30 min |
IP Rating | IP68 (Water & Dust Resistant) |
Fingerprint Sensor | In Display |
Face Unlock | Yes |
Google pixel 9a Display
Google Pixel 9a फोन जो जल्दी ही लॉन्च होने वाला है आइए जानते है इस फोन के डिस्प्ले के बारे में कैसा रहेगा इस चर्चित फोन का डिस्प्ले क्या google ने किया है कुछ नया फोन के डिस्प्ले में जी हा चलिए आपको बताते है क्या google ने किया है इस फोन के डिस्प्ले में खास इसमें आपको मिलेगा 6.3 इंच का FHD+pOLED डिस्प्ले मिलेगा जो आपको 120Hz रिफ्रेश और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध करता है , जिससे बेहतर विजिबिलिटी और स्मूथ का अनुभव मिलता है
Google pixel 9a Camera
आपको तो पता ही होगा google अपने फोन के डिजाइन के मामले में पहले से ही चर्चित में रहा है google के फोन के कैमरा का डिजाइन भी बेहतरीन होता है डिजाइन के साथ साथ google pixel 9a का कैमरा दिन के लिए तो है ही बेहतरीन पर आपको बता दे कि google pixel 9a का कैमरा रात के लिए भी बेहतरीन है google pixel 9a ka कैमरा i phone 16 का मुकाबला भी कर सकता है Google Pixel 9a में आपको कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है जो आपको एक बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करेगा। अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन है तो आपको बता दे कि google pixel 9a ka फ्रंट कैमरा 13MP का है जो आपको एक बेहतरीन फोटोग्राफी का परिणाम देगा
Google Pixel 9a Ram & Storag
जिस तरह आपको इस फोन में आपको कैमरा सेटअप बेहतरीन मिल है उसी तरह google pixel 9a आपको फोन के स्टोरेज में भी बेहतरीन मिलेगा आपको बता दे कि भारत में ,pixel 9a दो विकल्प के साथ आ सकता है जिसका कीमत भी अलग अलग हो सकता है इसमें आपको प्रथम विकल्प 8GB+128GB वेरिएंट मिलेगा व द्वितीय विकल्प आपको 8GB+256GB वेरिएंट भी मिलेगा जो आपको फोन को इस्तेमाल करने में एक अलग ही अनुभव मिलेगा आपको बता दे कि google pixel 9a को भारत में अप्रैल माह से खरीद सकते है
Google pixel 9a Battery
अभी तक हमने google pixel 9a के कुछ खास बातों पर तो ध्यान दे दिया पर आइए किसी भी फोन को लेने से पहले हम जो सबसे पहले व ज्यादा महत्वपूर्ण होता है वह होता है उस फोन की बैटरी की क्षमता क्या है क्या आपका वो कार्य कर लेगा व वह फोन उतना समय तक चल सकता है जिसके लिए आप उस फोन को ले रहे है है तो चलिए आपको बता दे कि google pixel 9a आपको इसमें भी बेहतरीन देखने को मिलेगा google pixel 9a में आपको बैटरी की क्षमता 5,100mAh है जो आपको 23W फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करता है । यह आपको android के लेटेस्ट अपडेट Android 15 पर मिलेगा और आपको इसमें आने वाले 7 वर्षों तक Os अपडेट व सुरक्षा अपडेट मिलेगा
Google pixel 9a price in India
हमने तो google pixel 9a की सभी बातों पर ध्यान तो दे दिया पर आइए अब जानते है कि google pixel 9a फोन को लेने के लिए आपको कितना मुद्रा का खर्च करना पड़ेगा अपने देश भारत में तो आइए चलिए जानते सबसे महत्वपूर्ण बात google pixel 9a की कीमत के बारे में google pixel 9a आपको 8GB+128GB वेरिएंट के लिए आपको ₹49,999 रुपए चुकाना होगा एवं 8GB+256GB वेरिएंट के लिए आपको ₹56,999 रुपए चुकाना होगा। आपको google pixel 9a भारत में अप्रैल 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा
Buy Google pixel 9a Online ( कहा से ख़रीदे )
आपको google pixel 9a को खरीदने के सबसे अच्छा विकल्प आपको ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म हो सकते है जहां आपको समय समय पर आपको ऑफर भी देखने को मिलता रहेगा और आपको सबसे पहले फोन भी मिलने की संभावना रहेगा अगर आप चाहे तो Google के ऑफिशियल स्टोर से भी खरीद सकते है या आपको अन्य प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon जैसे ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से भी खरीदारी कर सकते है
पर यह याद रहे बस आप ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से भी खरीदारी करे