जौनपुर : मासूम की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अगहुआ गांव से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के भटहर से चौकिखुर्द माइनर के पास रहने वाले अखिलेश सरोज के 14 महीने के बेटे नीशू की रविवार सुबह नहर में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह परिजन भैंसों को चारा डालने गए थे। इसी दौरान मासूम नीशू भी उनके पीछे-पीछे नहर की ओर चला गया। किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि कब बच्चा नहर में गिर पड़ा।
घर लौटने पर जब महिलाओं ने बच्चे को गायब पाया, तो हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण उसे खोजने में जुट गए। खोजबीन के दौरान नीशू नहर में औंधे मुंह पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।