आपने तो आईएएस पॉइंट का नाम सुना ही होगा या फिर आप सोशल मीडिया पर तो जरूर ही देखा होगा या फिर आप किसी आईएएस की तयारी कर रहे बच्चे के जुबान से सुना ही होगा आपको पता है आईएएस पॉइंट क्या है और आईएएस पॉइंट को कौन चलता है
आईएएस पॉइंट क्या है
आईएएस प्वाइंट एक आयशा प्लेटफॉर्म है जहां पे सभी बच्चों को उनको मंजिल तक पहुंचाने का काम किया जाता है
जहां एक गरीब परिवार के बच्चे एक मेंटर की फीस नहीं दे सकते, वहा पे आईएएस प्वाइंट अपने बच्चों को मुफ्त में मेंटर की सुविधा देता है, आईएएस प्वाइंट हर बच्चे को सहायता प्रधान करता है, जो बच्चा अपने जीवन में सरकारी नौकरी या अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो, आईएएस प्वाइंट एक ऐशा प्लेटफॉर्म से है जो अपने किसी बच्चे से एक रुपया शुल्क नहीं लेता है ईवाम आईएएस प्वाइंट सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं बच्चों को दिन प्रति दिन सहायता और प्रेरणा देता है कि आप किस प्रकार से आप एक सफल और अपने देश के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं |
आईएएस पॉइंट की अधिक जानकारी |
इसकी स्थापना 20 अगस्त 2019 को हुई थी , संस्थापक (Founder) – Anil Upadhyay
मैंनेजर – Shashank Singh
शिक्षा जगत में अग्रणी है, यह लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सदैव तत्पर है।
IAS Point से अब तक बहुत से छात्रों का चयन हुई है जिसमे UPPSC, SSC,रेलवे, बैंकिंग आदि है
अभी हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती परीक्षा में IAS Point का केवल मार्गदर्शन लेकर 11 बच्चों का चयन हुआ है व उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में 27 बच्चों का चयन हुआ है जो कि ऐसे छात्र थे जिन्हें पूरी तरह से IAS Point का मार्गदर्शन मिला है।
IAS Point के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
IAS Point के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अधिक बच्चों का साथ है जाने माने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर IAS Point के 60 हजार से ज्यादा बच्चे जुड़े हैं और IAS Point के व्हाट्सएप ग्रुप में 1 लाख से ज्यादा बच्चे जुड़े हैं जिन्हे 140+ ग्रुप के माध्यम से सहायता दिया जाता है और आईएएस प्वाइंट के यूट्यूब चैनल पर अधिक बच्चों का साथ है