जौनपुरjau पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: आदर्श राजपूत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर, 28 अप्रैल 2025 — जौनपुर पुलिस और लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आदर्श राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी इरफान को चांदी गहना मोड़ पुलिया के पास से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 28 सितंबर 2024 को आदर्श राजपूत का अपहरण के बाद मृतक के मोबाइल फोन से परिजनों से फिरौती की मांग की गई। पहचान छुपाने के इरादे से आरोपियों ने 28-29 सितंबर की रात को आदर्श को अंबेडकर नगर के अकबरपुर क्षेत्र में नहर में डुबोकर निर्मम हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों — मेरठ निवासी प्रदीप कश्यप, जौनपुर निवासी रवि प्रजापति और आरिफ अहमद — को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी इरफान, जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है, फरार चल रहा था। उसे 27 अप्रैल 2025 को कोठवार-जमुहाई मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया।
यह गिरफ्तारी जौनपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में संपन्न की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी इरफान के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।