बदलापुर : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

बदलापुर : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के घर पर चढ़कर उसको गोली मार दी। एक के बाद एक कुल तीन गोली युवक को मारी गयी। संयोग था कि गोली पैर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक करनपुर गांव में बुधवार की देर रात राजेश सिंह अपने घर पर मौजूद थे। एक मोटर साइकिल पर तीन बदमाश सवार होकर आए और घर पर चढ़ कर राजेश को आवाज दिए। जैसे ही राजेश घर से बाहर निकला बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। राजेश जान बचाने के लिए भागा लेकिन पैर में तीन गोली लग गयी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। जब तक लोग मौके पर पहुंचते बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए। रात में ही सिंगरामऊ थाना प्रभारी गजानंद चौबे और बदलापुर क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बदलापुर सी एच सी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी घटना के कारण का पता नहीं चला है। परिवार के लोगों से जानकारी ली जा रही है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment