Badlapur News :बदलापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

बदलापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुट

जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में गुरुवार को एक 25 वर्षीय विवाहिता पूजा देवी ने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।

पूजा देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व बलुआ गांव निवासी राजेश बहादुर बिंद के साथ हुई थी। पूजा का पति बड़ौदा (गुजरात) में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना के समय घर पर केवल सास-ससुर मौजूद थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा देवी का मायका नगर पंचायत सुवंसा फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ में है। पिता राजेश बहादुर बिंद का कहना है कि ससुराल वाले लगातार पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट भी करते थे। इसी मानसिक तनाव में आकर उनकी बेटी ने यह कदम उठाया।

परिजनों का आरोप है कि पहले ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि पूजा की तबीयत खराब है और उसके पेट में दर्द है। वे रास्ते में ही थे जब थाने से सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment