जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बरौली कस्बा स्थित कृष्णा कोचिंग क्लासेस में साइकिल चोरी की घटना सामने आई है। कोचिंग के साइकिल स्टैंड से एक छात्र की साइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। यह पूरी वारदात कोचिंग संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गुरुवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें एक व्यक्ति को साइकिल चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
बदलापुर में कोचिंग संस्थान से छात्र की साइकिल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Published On: May 1, 2025 8:48 am
