Murliwale hausla net worth : कौन है मुरलीवाले हौसला , क्या करते हैं आइए जानते हैं

Murliwale hausla net worth  मुरलीवाले हौसला का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले में हुआ है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुरलीवाले हौसला का जन्म जौनपुर के मिरशादपुर के नाम के गांव में हुआ था मुरलीवाले हौसला का नाम मुरारी लाल यादव है हौसला जी का जन्म 3 मई 1991 मैं हुआ था अब 2025 के हिसाब से इनकी उमर की बात की जाएगी तो इनका उमर लगभाग 34 साल हो चुकी है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मने तो हौसला जी की कुल नेट वर्थ करीब 2 करोड़ के लगभाग है

Murliwale hausla कहा जाता है कि हौसला जी सभी जरूरी मंद लोगो की मदत के लिए हमेशा तैयार रहते हैं अगर किसी के घर में कोई जहरीला साफ गश जाता है अरु वो काई दिनों से जाता नहीं है तो हौसला जी उनके बुलाने पर जरूर जाते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति देख के काम करते हैं हौसला जी तो ना ही कोई इंसान को मुसीबत देते हैं और ना ही किसी जानवर को सब कहते हैं कि हौसला जी का दिल बहुत बड़ा है

Murliwale Hausla Qulification  कहा जाता है कि मुरलीवाले हौसला जी ने अपनी शुरुआत की शिक्षा अपने गांव से ही की थी  जौनपुर के वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की थी।

Muraliwale Hausla Foundation मुरलीवाले हौसला जी आशायक बच्चों के लिए अपनी ही एक संस्था चलाते हैं जिनका नाम है मुरलीवाले हौसला संस्थापक हैं हौसला जी ने बच्चों के लिए ही नहीं गरीब परिवार के लिए भी अपने दरवाजे खुले रखे हैं हौसला जी ने लगभाग जिन लोगो को नुक्सान जानवर के करण हुआ होता है उन सभी लोगों की मदद करते हैं मुरली वाले हौसला अपने फाउंडेशन के दरवाजे हमेशा खुले रखते हैं

Muraliwale Hausla Social Media Jaurney मुरलीवाले हौसला जी ने अपना यूट्यूब चैनल लोगो के बीच फेल रहे जनवारे के बीच दुश्मनी को काम करने के लिए बनाया था हौसला जी ने अपना पहला वीडियो यूट्यूब पे 26 अप्रैल 2019 को डाला था और उसी समय हौसला जी ने अपने सोशल मीडिया की यात्रा को शुरू किया हौसला जी के पहले वीडियो पर अभी तक लगभाग 1एम+ लोगो ने देखा है लेकिन ये 10 लाख लोग शुरू में ही नहीं देखने लगे थे पर हौसला जी ने अपने काम को ही एक वीलॉग वीडियो के माध्यम से लोगो के बीच में फैलाने लगे जैसे लोगो को देखने में अच्छा लगता है हौसला जी ने वीडियो के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर भी लोगो को देने लगे थे जैसे उन्हें अधिक लोग अपने अपने घरो पे बुलाने लगे और हौसला जी को आगे बढ़ने का मौका मिल गया

हौसला जी के यूट्यूब चैनल पर अभी तक लगभग 1.5 करोड़ के आस-पास लोग जुड़े हुए हैं हौसला जी के यूट्यूब पे सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो 11 करोड़ पार हो गया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है सोशल मीडिया पे साथ में ही मुरली वाले हौसला जी का एक और चैनल है जिसका वो है व्लॉग्स डालते हैं

मुरलीवाले हौसला जी अपने जौनपुर के कलाकारों को हमेशा समझाते हैं और मदद करते रहते हैं हौसला जी जौनपुर के ही नहीं सभी कलाकारों की मदद करते रहते हैं

Muraliwale Hausla Family  मुरलीवाले हौसला जी के परिवार की बात करें तो हौसला जी की शादी समाधि कुमारी जी से हुई है मुरलीवाले हौसला जी के माता पिता भाई एवं बच्चों की जानकारी हमारे पास नहीं है

Muraliwale Hausla Income मुरलीवाले हौसला जी आज के समय में 1 महीने का लगभाग 5 से 10 लाख रुपये कमा लेते होंगे अगर उनकी पूरी नेट वर्थ की बात करे तो लगभाग 1 से 2 करोड़ की होगी

Muraliwale Hausla Car Collection   मुरलीवाले हौसला जी ने अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक हौसला जी ने एक ही कार ली है वो भी टाटा की हरियर कार ली है गोल्डेन कलर में हौसला जी को साधारण जीवन जीना पसंद है

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment