खेत में मिली अज्ञात युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

खेत में मिली अज्ञात युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के भलुआही कस्बे के पीछे स्थित एक खेत में बुधवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने खेत में शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बदलापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है। प्रथम दृष्टया शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है, जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment