हाईवे पर खड़ी ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

हाईवे पर खड़ी ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर स्थित एनएच-731 पर बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर बदलापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ट्रक से टकराने के बाद युवक को बचने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि उसकी पहचान की औपचारिक पुष्टि पुलिस द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment