घनश्यामपुर में सड़क हादसे में घायल मैकेनिक की वाराणसी में मौत

घनश्यामपुर में सड़क हादसे में घायल मैकेनिक की वाराणसी में मौत

दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, गांव में शोक

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर में 14 मई को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के गोनौली गांव निवासी प्रशांत के रूप में हुई है, जो पेशे से मैकेनिक थे।

                     

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत 14 मई को खुटहन से बदलापुर की ओर अपनी बाइक से आ रहे थे। घनश्यामपुर में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां भी कोई सुधार न होने पर परिजन उन्हें वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

                             

प्रशांत एसी, फ्रिज और वाशिंग मशीन की मरम्मत का कार्य करते थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं। प्रशांत की असमय मृत्यु से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में भी शोक की लहर है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment