जौनपुर : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक एसिड से झुलसे, हालत गंभीर

जौनपुर : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक एसिड से झुलसे, हालत गंभीर

यूपी के जौनपुर जनपद के लाइन बाजार जनपद में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदायलगंज पुल के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की डिग्गी में रखा एसिड तीनों युवकों पर गिर पड़ा, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।

घायल युवक विष्णु सेठ ने बताया कि वे लोग जौनपुर शहर से सोना-चांदी की सफाई में उपयोग होने वाला एसिड लेकर अपने गांव, मड़ियाहूं तहसील के गोला गांव लौट रहे थे। बाइक पर विष्णु सेठ के साथ प्रथम जायसवाल और अभिषेक मोदनवाल भी सवार थे। जैसे ही वे रामदायलगंज पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के चलते बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और डिग्गी में रखा एसिड तीनों पर गिर गया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment