जौनपुर: तीन युवकों पर चाकू से हमला, हालत गंभीर सरपतहा थाना क्षेत्र के अर्शिया बाजार में दिनदहाड़े घटना, हमलावर फरार
जौनपुर: जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्शिया बाजार में शुक्रवार दोपहर तीन युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए विशाल सिंह (20 वर्ष), केतन तिवारी और मोनू तिवारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल सिंह ने बताया कि कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर गांव में घूम रहे थे। जब उनसे इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है, जिनके चेहरे पर गमछा बंधा हुआ था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है। पीड़ितों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र में घटना के बाद दहशत का माहौल है।