जौनपुर में बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाई, सिपाही शहीद

जौनपुर में बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाई, सिपाही शहीद

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गोस्करों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों को 60 किमी तक पीछा किया। वाराणसी में तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश सलमान मार गया, जबकि नरेंद और गोलू यादव को पैर में गोली लगी है।

जौनपुर पुलिस के मुताबिक, 17 मई की रात 11.30 बजे खुज्जी मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी, तभी गोस्करों की पिकअप आई। पुलिस टीम को देखकर पिकअप भागने लगी। कॉन्स्टेबल दुर्गेश सिंह ने रोकने की कोशिश की तो तस्कर उसे टक्कर मारते हुए भाग गए। अचानक हुए हमले से पुलिस टीम कुछ समझ नहीं पाई। तुरंत कॉन्स्टेबल को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

वहीं, पुलिस की एक टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। वाराणसी की तरफ भागते हुए बदमाशों ने पिकअप छोड़ दी और दो बाइक में सवार हो गए। वाराणसी के चोलापुर की तरफ से बदमाश चंदवक की तरफ भागने लगे।

पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिए। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें नरेंद्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी, गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चंदौली के पैरों में गोली लगी है।

 

वहीं, बाइक सवार सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर जिला जौनपुर के सीने में गोली लग गई। पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment