डीएम ने सीएचसी बदलापुर का किया औचक निरीक्षण, बाहर की दवाएं न लिखने का निर्देश

डीएम ने सीएचसी बदलापुर का किया औचक निरीक्षण, बाहर की दवाएं न लिखने का निर्देश

 

बदलापुर, जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। डीएम के अचानक पहुंचने से स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड तथा डिजिटल लैब का बारीकी से जायजा लिया।

 

लैब निरीक्षण के दौरान डीएम ने लैब टेक्नीशियन अभिषेक मोदनवाल से जांच प्रक्रिया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. संजय कुमार दुबे को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं कतई न लिखी जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त हुई, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने बदलापुर कस्बे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का भी निरीक्षण किया और वहां वितरित किए गए ऋणों के लाभार्थियों से फोन पर बात कर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वह मछलीगांव पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन स्टेडियम, तालाब, वृक्षारोपण स्थलों और जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित की जा रही पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया।

वापसी के दौरान डीएम शाहपुर स्थित गोशाला में भी पहुंचे। उन्होंने गोवंशों के रख-रखाव, भोजन, चारा एवं धूप से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम योगिता सिंह, बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment