बदलापुर : बेकाबू ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, दो की मौत, एक गंभीर घायल

बदलापुर : बेकाबू ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, दो की मौत, एक गंभीर घायल

 

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर गांव स्थित फोरलेन हाईवे पर मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

                           

मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव निवासी हौशिला गौतम का 18 वर्षीय पुत्र संतोष अपने पड़ोसी अंशू (पुत्र अखिलेश) और रिश्तेदार रोशन (पुत्र अमरजीत गौतम), निवासी नचरौला, थाना आसपुर देवसरा, जिला प्रतापगढ़ के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर बदलापुर आए थे। लौटते समय फत्तूपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 

हादसे में संतोष और रोशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंशू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment