ग्राम पंचायत अधिकारी और मनरेगा बाबू पर आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

ग्राम पंचायत अधिकारी और मनरेगा बाबू पर आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

 

बदलापुर विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी और मनरेगा से जुड़े बाबू सिद्धार्थ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और सरकारी कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं। बदलापुर तहसील क्षेत्र के औंका गांव निवासी प्रमोद शर्मा ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए जांच करवाए जाने की मांग की | आरोप है कि दोनों अधिकारी राजनैतिक संरक्षण के बलबूते वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात हैं और मनमानी तरीके से कार्यों का संचालन कर रहे हैं। मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में भारी वित्तीय अनियमितता, गुणवत्ताहीन निर्माण और अपारदर्शी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है | ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राम सभाओं से लंबी हेराफेरी की है |शिकायतकर्ता का कहना है कि ये अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि के कृपापात्र हैं, जिस कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत बदलापुर को जांच सौंपी है | डीएम ने निर्देश दिए हैं कि 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए |

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment