जौनपुर: दो दिन से जला पड़ा है फ्यूज, नहीं हुई मरम्मत ग्रामीणों को भीषण गर्मी में बिजली संकट का सामना
जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के रतासी फिटर अंतर्गत लखनेपुर गांव में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। गांव में ट्रांसफार्मर का फ्यूज जल जाने के बाद से अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो पाई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी में बिजली न होने से ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। बच्चों और बुजुर्गों की हालत गर्मी में और खराब हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से जल्द मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि गर्मी से राहत मिल सके।