बदलापुर : अखंड राजपुताना सेवासंघ की अनोखी पहल, दो अनाथ बेटियों को मिलेगा नया जीवन
जौनपुर, 22 मई 2025 —
अखंड राजपुताना सेवासंघ एवं आज का कर्मवीर सोशल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बिन मां-बाप की बेटियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 23 मई 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान, कुशहा द्वितीय, घनश्यामपुर, जौनपुर में संपन्न होगा।
इस पुनीत कार्य के संबंध में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर.पी. सिंह दुर्गवंश ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन समाज के उपेक्षित वर्ग की बेटियों को सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य इन बेटियों को न केवल एक नया जीवन देना है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देना है कि सेवा, सहयोग और संस्कार आज भी जीवित हैं।”
संगठन की ओर से विवाह की सभी व्यवस्थाएँ — जैसे वस्त्र, आभूषण, उपहार, तथा आवश्यक दस्तावेज — उपलब्ध कराए जाएंगे। आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।