जौनपुर : तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से दो युवकों की मौत

तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से दो युवकों की मौत

 

सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों

जौनपुर मछलीशहर : शुक्रवार सुबह मछलीशहर क्षेत्र के चकमुबारक गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुनील सिंह (लगभग 50 वर्ष), पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह, निवासी ग्राम मेदपुर (भिटहां), मीरगंज, तथा प्रदीप सिंह (लगभग 50 वर्ष), पुत्र लालता प्रसाद सिंह, निवासी ग्राम दाउदपुर कोटियां के रूप में हुई है। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेजा गया। खबर सुनते ही मृतकों के स्वजन और आसपास के कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सुनील सिंह सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (एल.टी. ग्रेड) पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment