नवप्रवेशित अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, मुकदमा दर्ज

नवप्रवेशित अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, मुकदमा दर्ज

 

तेजीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में नवप्रवेशित अधिवक्ता रणजीत विश्वकर्मा (31) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रणजीत, दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम उजागिर विश्वकर्मा के भतीजे थे और दो माह पूर्व ही यूपी बार काउंसिल में पंजीकृत हुए थे।

 

बताया जा रहा है कि पिपरी गांव में द्वारचार कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस को लेकर बारातियों के बीच विवाद हुआ। रणजीत विवाद शांत कराने पहुंचे, लेकिन लड़की पक्ष ने उन्हें ही विवाद का कारण मानते हुए बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में आक्रोश का माहौल है। अधिवक्ता संघ ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment