संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापट्टी गांव में सोमवार देर शाम 65 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतका के पति रामजतन कन्नौजिया का आरोप है कि उनकी पत्नी की हत्या की गई है।

 

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामजतन की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव के ही निवासी जयभारत मिश्रा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, रामजतन का पूरा परिवार आरोपी के यहां काम करते थे। उनका कहना है कि किसी बात पर विवाद के बाद जयभारत मिश्रा ने उनकी पत्नी फूलपत्ती को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को जयभारत ने खुद जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि परिजनों की प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।

 

मृतका के परिजनों के अनुसार, अस्पताल में उपचार के दौरान फूलपत्ती ने एक वीडियो बयान भी रिकॉर्ड कराया, जिसमें उन्होंने जयभारत मिश्रा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

 

जयभारत मिश्रा मूल रूप से सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घटना के बाद से मृतका के पति रामजतन व उनके तीनों पुत्र सर्वेश, महेश और मुकेश गहरे शोक में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment