बदलापुर : वृद्धा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद
जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापट्टी गांव में हुई वृद्धा हत्या कांड में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जय भारत मिश्रा पुत्र सभामन मिश्रा निवासी पयागीपुर, जनपद सुल्तानपुर (हाल पता देवापट्टी, थाना बदलापुर) के रूप में हुई है। अभियुक्त पर देवापट्टी गांव की रहने वाली वृद्धा फूलपत्ती पत्नी रामजतन की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जय भारत मिश्रा को पयागीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है, जिसे हत्या में प्रयुक्त बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।