सरपतहां थाने के हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सरपतहां थाने के हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

सुइथाकला (जौनपुर): भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार को सरपतहां थाने में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों के अनुसार, हेड मोहर्रिर पर एक व्यक्ति से किसी कार्य के बदले घूस मांगने का आरोप था, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग को की गई थी। शिकायत की जांच के बाद टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और थाने परिसर में ही आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी हेड मोहर्रिर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एंटी करप्शन टीम द्वारा की जा रही है।

 

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। उच्चाधिकारी भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की निगरानी कर रहे हैं। यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति की ओर एक अहम कदम माना जा रहा है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment