पांच की दर्दनाक मौत; परिजनों में मचा कोहराम
बदलापुर : शुक्रवार की सुबह बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के तीन निवासी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बदलापुर के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सलेखनपट्टी गांव की सुशीला यादव पत्नी लालजी यादव, चवरी गांव निवासी बस कंडक्टर काली चरण यादव, और कटहरी गांव के राजनाथ गौतम के रूप में हुई है। ये तीनों बदलापुर क्षेत्र के निवासी थे। अन्य मृतकों में जनपद जौनपुर के गोपीपुर गांव की नेमा गौड़ तथा बक्शा निवासी संध्या शर्मा शामिल हैं।
घायलों में भी बदलापुर के कई लोग शामिल हैं। इनमें मसनपुर निवासी पुष्पा देवी एवं उनका बेटा अंकित, मछली गांव के उत्तम निषाद और देवी प्रसाद, करनपुर निवासी इंद्रपाल, बेलावा की ज्योति, देवरामपुर निवासी अच्छे लाल एवं रमाशंकर घायल हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।