बदलापुर विधायक ने बस दुर्घटना पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दी शोक संवेदना
बदलापुर जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज बाजार के निकट हाल ही में हुई बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीन लोगों के घर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।
दुर्घटना में ग्राम सलेखनपट्टी की स्व. सुशीला यादव, ग्राम चवरी के स्व. कालीचरण यादव और ग्राम कटहरी के स्व. राजनाथ गौतम की मौत हो गई थी। विधायक ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवारों को सड़क दुर्घटना बीमा योजना के तहत पाँच लाख रुपये की सहायता राशि, पारिवारिक लाभ योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री बृजेंद्र सिंह, लेखपाल मान सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।