ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, तीन घंटे रुकी रही काशी एक्सप्रेस
जंघई स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, बम निरोधक दस्ते ने की गहन जांच, अफवाह निकली झूठी
जौनपुर : रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गोरखपुर से कुर्ला जा रही 15018 काशी एक्सप्रेस में बम रखा गया है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए इस फोन कॉल के बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और ट्रेन को जिले के जंघई रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया।
सूचना के अनुसार, बम स्लीपर कोच S-1 से S-4 के बीच किसी एक डिब्बे में बैग के भीतर होने की बात कही गई थी। जैसे ही यह जानकारी प्रयागराज कंट्रोल रूम तक पहुंची, तत्काल जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
तीन घंटे तक जांच, नहीं मिला कुछ संदिग्ध
दोपहर 3:02 बजे जैसे ही ट्रेन जंघई स्टेशन पहुंची, यात्रियों को तत्काल उतार लिया गया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, मीरगंज थाना अध्यक्ष विनोद अंचल व एसआई मुन्नी लाल के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने पूरी ट्रेन की गहन तलाशी ली।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज और जौनपुर से बम निरोधक दस्तों को भी बुलाया गया। उन्होंने दोबारा पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जांच पूरी होने के बाद बम निरोधक दस्ते की अनुमति से ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
अफवाह निकली झूठी, रेलवे प्रशासन सतर्क
जंघई स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही पूरी एहतियात बरती गई, लेकिन यह खबर महज अफवाह साबित हुई। हालांकि इस झूठी सूचना ने यात्रियों और रेलवे प्रशासन को तीन घंटे तक परेशान कर दिया।
फिलहाल रेलवे और पुलिस विभाग फर्जी कॉल करने वाले की तलाश में जुट गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की अफवाह किसने और क्यों फैलाई। इस तरह की घटनाएं न केवल प्रशासन के संसाधनों को व्यस्त कर देती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं।