सर्प मित्र मुरलीधर को जहरीले सांप ने डंसा

सर्प मित्र मुरलीधर को जहरीले सांप ने डंसा

 

जौनपुर जिले के प्रसिद्ध सपेरे व सर्प रेस्क्यू विशेषज्ञ “मुरलीवाल हौसला” को आज सुबह रेस्क्यू करते समय एक ज़हरीले किंग कोबरा ने डंस लिया। जिससे उनकी हालत गंभीर है , उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है। सर्पदंश की यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब वह कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोबरा ने अचानक उनके हाथ में कई जगह पर काट लिया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुरली वाले को सर्पदंश के बाद तत्काल प्राथमिक सहायता नहीं मिल सकी। उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में लगभग 40 मिनट का समय लग गया, जिससे ज़हर का असर तेजी से शरीर में फैल गया। बताया जा रहा है कि उन्हें अब तक 12 एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

 

इलाके में चिंता और दुआओं का माहौल

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सर्प पकड़ने की कला में माहिर और कई लोगों की जान बचा चुके मुरलीवाला की हालत गंभीर होने से इलाके में चिंता और दुआओं का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग, जिन्हें मुरलीवाला ने पहले कई बार सांपों से मुक्ति दिलाई थी, अस्पताल पहुंचकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 12 से 24 घंटे बेहद अहम होंगे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment