पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 

खानपुर चौरवा गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

 

जौनपुर सुइथाकला – सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर स्थित खानपुर चौरवा गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

मृतक युवक की पहचान शाहगंज थाना क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी विकास (उम्र 19 वर्ष), पुत्र साहब लाल के रूप में हुई है। वह किसी पारिवारिक कार्य से अपने रिश्तेदार के गांव जहरूद्दीनपुर जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर खानपुर चौरवा गांव के समीप दोनों युवक बाइक से जा रहे थे कि पीछे से तेज गति में आ रही एक पिकअप ने असंतुलित होकर उनकी बाइक सहित दूसरी एक और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप वाहन मौके से फरार हो गया।

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुइथाकला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल युवक की पहचान आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के बहिरापारा गांव निवासी सौरभ पुत्र राम आसरे के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरपतहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और पिकअप वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

उधर, विकास की मृत्यु की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा गांव शोक में डूब गया है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment