पिस्टल के दम पर चला डांस शो, रातभर सोती रही पुलिस – वायरल वीडियो ने खोली पोल

पिस्टल के दम पर चला डांस शो, रातभर सोती रही पुलिस – वायरल वीडियो ने खोली पोल

 

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा गांव में शनिवार रात कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक कुख्यात बदमाश, जो हाल ही में हत्या के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था, ने शादी समारोह में पिस्टल लहराते हुए खुलेआम दहशत का खेल खेला। इस दौरान पुलिस पूरी रात सोती रही और किसी को भनक तक नहीं लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश ने पहले पिस्टल दिखाकर ग्रामीणों को डराया और फिर मंच पर मौजूद महिला आर्केस्ट्रा डांसर को भी पिस्टल की नोंक पर अपने पसंदीदा गानों पर नचवाया। शादी समारोह में मौजूद लोग खौफ के मारे तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने भी विरोध की हिम्मत नहीं दिखाई।

हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस पूरी तरह से लापता रही। यह मामला तब तूल पकड़ा जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में आरोपी साफ तौर पर मंच पर पिस्टल लहराता और महिला डांसर को धमकाता दिख रहा है।

 

सूत्रों के अनुसार, आरोपी अभी महज 15 दिन पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से रिहा हुआ है, इसके बावजूद वह बेखौफ होकर ऐसी वारदात को अंजाम देता रहा। वायरल वीडियो ने पुलिस के उस दावे की भी पोल खोल दी है जिसमें कहा गया था कि “क्षेत्र में अब कोई भी अपराधी नहीं बचा – या तो जेल में हैं या क्षेत्र छोड़ चुके हैं।”

घटना के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और जांच की बात कह रही है, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जब अपराधी पूरी रात पिस्टल के दम पर शादी समारोह में दबंगई करता रहा, तो आम लोगों की सुरक्षा किस भरोसे पर टिकी है?

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment