Rinku-Priya engagement : एक-दूसरे का हाथ पकड़ स्टेज पर चढ़े रिंकू व प्रिया, जौनपुर के दिग्गजों ने दिया आशीर्वाद

Rinku-Priya engagement : एक-दूसरे का हाथ पकड़ स्टेज पर चढ़े रिंकू व प्रिया, जौनपुर के दिग्गजों ने दिया आशीर्वाद

 

लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रल में भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई और नए रिश्ते की शुरुआत की।

 

Rinku Priya Ring Ceremony: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई तो लखनऊ स्थित होटल सेंट्रल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रविवार की दोपहर होटल में वीवीआईपी और वीआईपी से भरा रहा।

जौनपुर से भी कई दिग्गज नेता और व्यापारी रिंकू-प्रिया को बंधाई देने के लिए पहुंचे थे। क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर चढ़ते ही प्रिया सरोज की आंखें भर आईं। प्रिया ने पिंक लहंगा पहना था, जबकि रिंकू ऑफ व्हाइट शेरवानी में जच रहे थे। इससे पहले, होटल के लॉन में ही दोनों ने फोटो शूट करवाया। प्रिया के पिता तूफानी सरोज सभी गेस्ट्स का वेलकम कर रहे थे। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक पंकज पटेल, पूर्व विधायक लाल बहादुर, डॉ. अवधनाथ पाल, श्रीराम यादव पूर्व मंत्री, पूनम मौर्य, श्याम नारायण बिंद, जय हिन्द यादव, राम मूर्ति सरोज, राजदेव पाल, सरफराज खान चेयरमैन जाफराबाद, डॉ. आदिल, अफजल अंसारी, सत्यनारायण यादव आदि लोग शामिल हुए।

एकदूजे के हुए रिंकू सिंह और प्रिया सरोज

 

सगाई में खेल और राजनीति जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी दोनों को शुभकामनाएं दीं। ग्लैमर और गरिमा से सजी इस शाम में रिंकू और प्रिया की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया।

 

मेन्यू भी कपल की पसंद के अनुसार, खास तौर पर डिजाइन किया गया था। प्रिया ने अपनी पसंद का बंगाली रसगुल्ला और काजू पनीर रोल को मेन्यू में शामिल कराया, जबकि रिंकू की पसंदीदा पनीर टिक्का और मटर मलाई को भी खास तौर पर परोसा गया।

 

कार्यक्रम में खास मौजूदगी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सांसद जया बच्चन और डिंपल यादव की भी रही।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment