जौनपुर बना साइबर सुरक्षा का मॉडल, जनता में लौटा भरोसा साइबर क्राइम टीम का बड़ा एक्शन 25 लाख के 101 मोबाइल बरामद, 38 पीड़ितों को लौटाए 20 लाख रुपये 

जौनपुर बना साइबर सुरक्षा का मॉडल, जनता में लौटा भरोसा साइबर क्राइम टीम का बड़ा एक्शन 25 लाख के 101 मोबाइल बरामद, 38 पीड़ितों को लौटाए 20 लाख रुपये

 

जौनपुर। जिले से आई राहत भरी खबर ने लोगों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत कर दिया है। साइबर क्राइम थाना जौनपुर की टीम ने बीते दो महीनों में शानदार कार्रवाई करते हुए न सिर्फ 101 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, बल्कि साइबर ठगी के शिकार 38 लोगों को उनका 20 लाख रुपये का नुकसान भी वापस दिलाया है। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।

 

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत टीम ने अप्रैल और मई महीने में दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश सहित यूपी के विभिन्न जिलों में दबिश देकर मोबाइल फोन बरामद किए।

“हमारा उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि जनता को राहत भी देना है,” – एसपी सिटी ने कहा। तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए पुलिस टीम ने ठगी की रकम व मोबाइल फोन ट्रेस कर असली मालिकों तक पहुंचाया।

 

मोबाइल और पैसे वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कई पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि भरोसे की जो डोर टूट गई थी, उसे जौनपुर की साइबर टीम ने फिर से जोड़ा है।

एसपी सिटी की अपील:

“यदि आपका मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर शिकायत करें। साइबर ठगी के शिकार होने पर तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।”

जौनपुर की साइबर क्राइम टीम आज एक मिसाल बन चुकी है, जिसने तकनीक, मेहनत और ईमानदारी से न सिर्फ अपराध पर लगाम लगाई बल्कि आमजन का विश्वास भी जीत लिया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment