चोरी की ट्रक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार 

चोरी की ट्रक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

 

बदलापुर पुलिस ने बीती रात चेकिंग अभियान के दौरान एक चोरी की ट्रक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। यह कार्रवाई देवरामपुर क्षेत्र में की गई।

 

पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात करीब 8:10 बजे खुटहन की ओर से आ रही एक संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस चेकिंग देखकर ट्रक रुक गई और उसमें सवार तीन युवक खेत की ओर भाग निकले। मौके से ट्रक में बैठे नूरआलम पुत्र हबीब अहमद, निवासी पितईपुर, थाना मान्धाता, जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए आरोपी के पास से मोबाइल, नकदी और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि यह ट्रक उसके साथियों शाहरूख, जैनुल और गुफरान के साथ मिलकर अयोध्या के एक ढाबे से चोरी की गई थी, जिसे बेचने ले जा रहे थे।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक संख्या UP42 BT8300 थाना पूराकलन्दर, अयोध्या में दर्ज मु.अ.सं. 376/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी की घटना से संबंधित है। ट्रक को कब्जे में लेकर संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment