बदलापुर : शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल
महराजगंज थाना क्षेत्र के प्रयागराज–शाहगंज मार्ग के लोहिन्दा चौराहे के समीप शनिवार को अपनी बहन की शादी का कार्ड बाटने जा रहे बाइक सवार युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई।जबकि पीछे बैठा मृतक के मामा का लड़का बुरी तरह घायल हो गया।मौके पर बस चालक फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को सीएचसी भेजा गया।जहाँ डॉक्टर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव निवासी दलित बस्ती के लाल बहादुर उर्फ लल्लू का छोटा पुत्र 19 वर्षीय शनी गौतम अपने मामा के लड़के सिकरारा थाना क्षेत्र विक्रम निवासी गुलजारगंज के साथ 17 जून को तय अपनी बड़ी बहन सीमा की शादी का कार्ड लेकर शनिवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे दहेज में देने हेतु खरीदी गई नई बाइक से शादी का कार्ड बाटने जा रहा था।जैसे ही वह प्रयागराज–शाहगंज मार्ग के लोहिन्दा चौराहे के समीप पहुँचा तभी सुजानगंज की तरफ से तेज़ रफ़्तार से आ रही प्राइवेट बस सामने से जोरदार टक्कर मार दी ऐसे में बाइक बस के नीचे घुस गई।आसपास के लोग इकट्ठा होते तब तक बाइक चालक शनी गौतम की घटनास्थल पर मौत हो गई।जबकि विक्रम बुरी तरह घायल हो गया।
मौके से बस चालक फरार हो गया।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित पांडेय घटनास्थल पर पहुँचकर घायल विक्रम को सीएचसी भेजवाया व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर फरार चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।वहीं घटना की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।शनी की माँ सुशीला रोते रोते बेसुध हो गई।पिता,बड़ा भाई दीवान,बड़ी बहन सीमा, छोटी बहन सुषमा का रो रोकर बुरा हाल है।घटना के बाद पूरे बस्ती में मातम छा गया है।