जौनपुर : बिजली कटौती से बिलबिलाए लोगों का टूटा सब्र, कनेक्शन कटवाने को पहुँचे विद्युत उपकेंद्र

जौनपुर : बिजली कटौती से बिलबिलाए लोगों का टूटा सब्र, कनेक्शन कटवाने को पहुँचे विद्युत उपकेंद्र

 

सिकरारा विद्युत उपकेंद्र के शाहपुर,ककोहिया,मीठेपार फीडरों पर महज 8-10 घण्टे मिल रही बिजली

 

सिकरारा विद्युत उपकेंद्र पर बिजली कटौती से बिलबिलाए उपभोक्ताओं का सब्र शनिवार को आखिरकार टूट गया, दर्जनों की तादात में बिजली कनेक्शन काटने के बावत ज्ञापन लेकर उपकेंद्र पहुँच गए।मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी न मिलने पर नाराज होकर विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की।

उपभोक्ताओं ने बताया कि उपकेंद्र के शाहपुर,मीठेपार और ककोहिया फीडरों पर मुश्किल से आठ से दस घण्टे ही बिजली मिल पा रही है उसमें से भी अधिकांश समय ट्रिपिंग व फाल्ट सुधारने में चला जा रहा है।

उपकेंद्र से जुड़े विभागीय कर्मचारी भी उपभोक्ताओं के बात को सही ठहराते हुए बताये कि उक्त फीडरों पर ओवरलोडिंग के चलते एक ही इनकमिंग से सभी फीडरों पर एक साथ सप्लाई नही हो पा रही है सप्लाई देने पर बार बार ट्रिपिंग की समस्या खड़ी हो जा रही है।शेरवां गांव के पंकज सिंह शिक्षक नेता राजीव सिंह लोहिया,मनोज सिंह बमभोले,दीनानाथ सिंह छेड़ी,मैनेजर सिंह,बिनय सिंह,भैयालाल जायसवाल,पंचम सिंह,सुदीप जायसवाल,बद्री गौड़,छोटेलाल,प्रेमचंद,देवेंद्र तिवारी,सभाजीत यादव,अरुंजय सिंह,महेंद्र प्रताप यादव,शिवम सिंह,बांकी गांव के मयेन्द्र सिंह,डॉ संतोष सिंह,अम्बुज मिश्रा,सहित भारी तादात में लोग उपकेंद्र पहुँचकर व्यवस्था सुधारने की विभाग को चेतावनी दिए,अन्यथा सभी कनेक्शन कटवाने को बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे विभाग के अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता के सीयूजी नम्बर पर काल करने की कोशिश की लेकिन उक्त नम्बर स्विचऑफ रहा,जबकि सरकार का विशेष निर्देश है कि उपभोक्ताओं की समस्या अथवा शिकायत जरूर सुने ,लेकिन विभागीय अधिकारी शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment