हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों में कोहराम

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों में कोहराम

 

बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

 

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा मुकुंद गांव में रविवार सुबह हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की जान चली गई। मृतक की पहचान शुभम सिंह उर्फ सिब्बु पुत्र रूपेश सिंह के रूप में हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुभम सिंह ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर कहीं गिराने जा रहा था। जैसे ही वह ट्राली लेकर आगे बढ़ा, ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन अचानक टूटकर सीधे उसके ट्रैक्टर पर गिर गई। तेज़ करंट की चपेट में आने से वह मौके पर ही बुरी तरह झुलस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद शोर-शराबा सुनकर गांव के आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उधर, मौत की खबर लगते ही मृतक के पिता रूपेश सिंह, मां सत्यभामा सिंह, भाई सौरभ सिंह और बहन अंशु सिंह का हाल बेहाल है। पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। शुभम की मौत ने गांव को भी गहरे सदमे में डाल दिया है, क्योंकि वह बेहद मेहनती और मिलनसार युवक माना जाता था।

 

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बदलापुर अरविंद कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

गांव के लोगों का कहना है कि इलाके में वर्षों से बिजली के तार जर्जर हालत में लटक रहे हैं, जिसकी शिकायतें कई बार विभाग को दी गईं, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

✍️ राजन कुमार बदलापुर

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment