आकाशीय बिजली से बच्चों समेत चार की मौत दो सगे भाई भी शामिल

आकाशीय बिजली से बच्चों समेत चार की मौत दो सगे भाई भी शामिल

जौनपुर में आम बीनने गए थे बाग में मरने वालों में दो सगे भाई

चंदवक, जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की शाम काशीदासपुर गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्चे आम के बगीचे में आम बीन रहे थे। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। बिजली गिरने की घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही चन्दवक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई कर रहा है।

वहीं इसी थाना क्षेत्र के करनेहुआ गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से ब्रजेश राजभर 25 वर्ष की मौत हो गई है। मौत से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।

✍️ राजन कुमार बदलापुर

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment