सिंगरामऊ निवासी ITBP जवान अवनीश कुमार का निधन, ड्यूटी से लौटते समय हृदय गति रुकने से गिरी जान
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, गांव में शोक की लहर
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले आईटीबीपी जवान अवनीश कुमार सिंह का शनिवार शाम ड्यूटी से लौटते समय अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। घटना तब हुई जब वे अपने गांव स्थित गौरीशंकर मंदिर के पास पहुंचे ही थे। मंदिर के समीप ही वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अवनीश वर्तमान में नोएडा में आईटीबीपी में तैनात थे और कुछ दिन पूर्व ही घर आए थे। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के निवासी अवनीश का परिवार लंबे समय से सिंगरामऊ में रह रहा है। 2013 में वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती हुए थे। अवनीश के परिवार में माता-पिता और तीन छोटी बहनें हैं। उनके असामयिक निधन से बहनों के सिर से भाई का साया उठ गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आकस्मिक मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र एवं राजा सिंगरामऊ कुंवर जय सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। जवान अवनीश कुमार सिंह को अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी। प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।