हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गर्भवती भैंस की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गर्भवती भैंस की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

 

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव के पास रविवार सुबह एक गर्भवती भैंस की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नकहरा गांव निवासी हरखाली के बच्चे रविवार सुबह अपनी भैंस को चराने के लिए बछुआर गांव के पास खेतों की ओर ले गए थे। इस दौरान अचानक वहां से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर नीचे गिर पड़ा और उसकी चपेट में आकर गर्भवती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जान नहीं बचाई जा सकी।

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सभी ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई जगह हाईटेंशन तार बेहद जर्जर हालत में लटके हुए हैं, लेकिन विभाग बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुधार कार्य नहीं कर रहा। ग्रामीणों ने पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि एक दुधारू और गर्भवती भैंस की मौत से गरीब किसान को दोहरी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई विद्युत विभाग को करनी चाहिए।

✍️ राजन कुमार बदलापुर

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment