दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा बाजार से दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे पति गुलशन कुमार, ससुर राजकुमार और सास उर्मिला देवी निवासीगण ग्राम भीमनगर, थाना महराजगंज को सवंसा बाजार के पास से गिरफ्तार किया।