जौनपुर में पति ने खुद कराई पत्नी की प्रेमी के संग शादी, कहा- अब मैं आजाद हूं

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पति ने पत्नी का प्रेम प्रसंग देखने के बाद ना सिर्फ पत्नी को आजाद कर दिया बल्कि उसकी खुशी को देखते हुए उसके प्रेमी से शादी तक करवा दी। दरअसल पत्नी ने जहर खाकर जान देने की धमकी दी थी। जिसके बाद डर से वह पत्नी द्वारा बनाया गया खाना भी खाना छोड़ चुका था। उसे लगा कि कहीं उसे जहर देकर ना मार दिया जाए। फिलहाल पति द्वारा पत्नी की प्रेमी से शादी कराने की चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे नीले ड्रम का खौफ बता रहे हैं तो कुछ लोग पति के इस फैसले की तारीफ करते हुए पत्नी को कोस रहे हैं। दरअसल पूरा मामला सरपथा थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी अरविंद बिंद की शादी साल 2023 में खेतासराय थाना क्षेत्र के जमतहा गांव निवासी रीता से हुई थी। आरोप है कि युवती का शादी से पहले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी से पहले ही वह जौनपुर के काफरपुर गांव निवासी प्रेमी सौरभ के साथ भाग चुकी थी। किसी तरह जब घर लौट कर आई तो परिजनों ने उसकी अरविंद के साथ शादी करा दी। जौनपुर में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से कराने का मामला सामने आया है। दरअसल शादी के बाद भी युवक की पत्नी अपने प्रेमी से बात करती थी। फोन पर काफी देर तक बातें होती थी। जब पति परेशान हो गया तो अपनी पत्नी को काफी समझाया लेकिन उसके बावजूद पत्नी नहीं मानी। पति उसे अपने साथ लेकर नोएडा जाता है। पति जब ऑफिस जाता है तो आरोप है कि पत्नी दिन भर अपने प्रेमी से बातें करती है। काफी समझाने के बाद जब पत्नी की आदत में सुधार नहीं हुआ तो पति थक हार गया। पत्नी ने पति के ऊपर दबाव बनाया और आरोप है कि उसने कहा कि वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी। इस बीच पति ने दबाव में आकर अपनी पत्नी के लिए उसकी खुशी को देखते हुए उसके प्रेमी से उसकी शादी करा दी। दरअसल पीड़ित पति अपनी पत्नी को लेकर नोएडा से जौनपुर पहुंचता है और प्रेमी को सूचना दी जाती है। इसके साथ ही मायके वालों को भी सूचना दी जाती है। इस शादी में युवती के मायके वाले उनकी भाभी और उसकी बड़ी बहन भी शामिल होती है। हालांकि जो प्रेमी है, प्रेमी युवक के साथ शादी होने के बाद नम आंखों से पति विदाई भी देता है। और शादी के बाद काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई नीले ड्रम का खौफ बता रहा है तो कोई पति के इस फैसले को काफी अच्छा बता रहा है। आजकल देखा जा रहा है कि समाज में जिस तरीके से पति-पत्नी के बीच जो ये घटनाएं सामने आ रही हैं वो कहीं ना कहीं आपराधिक मोड़ पर ले जाके एक नया आयाम दे रही हैं। इसको देखते हुए जौनपुर के रहने वाले युवक यानी पति अरविंद के द्वारा उठाया गया कदम कहीं ना कहीं लोग सही मान रहे हैं। मामले को लेकर अरविंद ने बताया कि ऐसा करना उसकी मजबूरी थी। कल को उसकी पत्नी जहर खाने के बाद उसको और उसके घर वालों को फंसाकर जिंदगी बर्बाद कर देती। हालांकि शादी के बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ भेजते हुए खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया। पति द्वारा पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराए जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे देखने के बाद कुछ लोगों ने नीले ड्रम का खौफ कहा तो कुछ लोगों ने पति के फैसले की तारीफ करते हुए पत्नी को भला बुरा तक कहा।

#JaunpurNews #ViralStory #BlueDrumEffect #RealLifeDrama #WifeLoverMarriage #StrangeButTrue #MarriageTwist #IndiaNews #SocialMediaBuzz #TrueEvents #RelationshipDrama #UnexpectedDecision #EmotionalFarewell #WifeWithLover #BoldMove #TrendingNow #ArvindBind #ModernLoveTriangle

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment