बदलापुर में पीली नदी जीर्णोद्धार का कार्य तेज़ी से जारी, डीएम ने की सराहना
बदलापुर तहसील क्षेत्र की पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी बदलापुर, सिंचाई विभाग, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और श्रमिकों की सराहना की।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नदी के किनारे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 1000 पौधे रोपित करने की योजना भी तैयार है।
नदी के खत्म हो चुके हिस्से की पहचान कर सुधार कार्य किए जा रहे हैं ताकि जल संचय को बढ़ावा दिया जा सके। इस कार्य में 8 पोकलेन मशीनें निरंतर लगी हैं और अतिरिक्त संसाधन भी जुटाए जा रहे हैं। समन्वित प्रयासों के लिए सभी सहयोगकर्ताओं का डीएम ने आभार जताया।