अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय डड़वा में हुआ आयोजन
बदलापुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय डड़वा बदलापुर में शनिवार को भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं सहित ग्राम सभा के सम्मानित नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षकों द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन एवं प्राणायाम जैसे योगाभ्यासों से की गई। प्रतिभागियों ने नियमित योग के स्वास्थ्य लाभों को समझा और “योग करें, निरोग रहें” का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार यादव, अब्दुल मन्नान अंसारी, अमरजीत यादव, हरिकृष्ण यादव, शिवप्रकाश यादव, मनोज कुमार मौर्य, मीरा यादव, गिरिजा देवी, संतोष यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और योग को जन-जन तक पहुंचाना रहा।