जौनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे में बुलाकर सीने में मारी गोली
जौनपुर जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बगीचे में युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी छोटेलाल उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बांकेलाल की रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्र बताते हैं कि कुछ लोग इसके घर पर आए और इसे बुलाकर एक बगीचे में ले गए और वहां ले जाकर घटना को अंजाम दे दिया। गोली इसके सीने पर लगी है।
परिजनों का कहना है कि उन्हें काफी देर बाद इस बात की सूचना मिली। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस घटना की सूचना पुलिस को भी काफी विलंब से दी गई है। जैसे ही घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष तेजी बाजार दिव्य प्रकाश सिंह को मिली सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
✍️ राजन कुमार बदलापुर