जौनपुर : पति-पत्नी की सांप के काटने से मौत, गांव में फैला मातम
जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र स्थित पट्टी नरेंद्रपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार तड़के सांप के काटने से एक दंपति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश (50 वर्ष) और उनकी पत्नी सोना (47 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, दिनेश और उनकी पत्नी घर में पलंग पर सोए थे। भोर के करीब 4:00 बजे पत्नी सोना की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसने घरवालों को जगाया, जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
इधर जब परिजन घर लौटे तो देखा कि दिनेश की तबीयत भी तेजी से बिगड़ रही है। ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय पटैल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दिनेश ने दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश गांव में एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर मजदूरी करता था। उसकी आर्थिक स्थिति पहले से ही बहुत कमजोर थी। परिवार में दो बच्चे — बेटी गुड़िया और बेटा प्रियांशु हैं। बेटी की शादी करनी है और बेटा बीमार है। कुछ दिन पहले ही दिनेश के बड़े भाई महेंद्र और उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी। अब एक ही परिवार में एक और दोहरी मौत से गांव में गहरा शोक है।
पुलिस ने की जांच, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।