जौनपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जहांसापुर गांव निवासी सोनू पटेल (30), पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल की सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू पटेल तड़के लगभग चार बजे किसी कार्य से घर से निकले थे। जैसे ही वह रायबरेली-मछलीशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनेतगंज बाजार के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान उनके कपड़ों के आधार पर की। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतक सोनू पटेल एक मेहनतकश युवक थे और अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनके पीछे पत्नी और एक पांच वर्षीय बेटी है, जो अब पिता की छाया से हमेशा के लिए वंचित हो गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद फरार अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गहराई से जांच और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।