अभिनव सिंह ने जीता नेशनल एथलेटिक्स में कांस्य पदक
बदलापुर : प्रयागराज में 22 से 24 जून 2025 तक आयोजित नेशनल जूनियर अंडर-20 फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिव्यांग विद्यालय के छात्र अभिनव सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर जौनपुर जनपद का नाम रोशन किया है।
अभिनव, श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा, घनश्यामपुर का छात्र है। वर्तमान में अपने ननिहाल गौरा गांव में रहकर रेलवे से रिटायर्ड रवीन्द्र सिंह के संरक्षण में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में झारखंड के विवेक पाल प्रथम एवं वाराणसी के शुभम यादव द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि अभिनव ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी एवं प्रबंधक अजय कुमार सिंह, अमर सिंह आदि ने अभिनव को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।