गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सिंगरामऊ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हनुमान पाण्डेय पुत्र इन्द्र प्रसाद पाण्डेय है, जो ग्राम अनुसार, थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर का निवासी है।
प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग एवं तलाश वांछित के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिंगरामऊ में गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के अंतर्गत मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।