विद्यालय मर्ज की सूचना पर अभिवावकों ने जताया विरोध

विद्यालय मर्ज की सूचना पर अभिवावकों ने जताया विरोध

 

महराजगंज (जौनपुर) कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालय को बंद कर उस विद्यालय के बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में मर्ज करने की नीति के विरोध में अभिभावकों ने सोमवार को बीआरसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने बीईओ रमेश चंद्र पटेल से विद्यालय को पेयरिंग किए जाने का विरोध करते हुए एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से स्कूल बंद न करने की मांग की।अभिभावकों ने कहा कि ताजनपुर विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहाल छोटे बच्चे आते हैं।

स्कूल को बंद कर गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कोइरीपुर गांव में मर्ज किया जाना उन्हें मंजूर नहीं है।अभिभावक छोटे बच्चो के लिए ठीक नहीं है।संतोष कुमार, ममता,सुषमा,जमीला ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय राईपुर से राजेपुर लगभग एक किलोमीटर दूर है।रास्ता सही नहीं है बरसात के मौसम में आने जाने में बच्चों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा।इसी क्रम में में विद्यालय बेसार,सोनपुर,कैलवल, पूरा बलई सहित सात विद्यालय को मर्ज किए जाने से शाहरुख,राजेश,जमीला,प्रीती शीला सहित आदि अभिभावकों ने प्रदर्शन किया।इस बाबत बीईओ रमेश चंद्र पटेल ने कहा कि 50 से कम संख्या वाले विद्यालय को शाशन के आदेशानुसार मर्ज किया गया है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment